Connect with us

TNF News

किसान आंदोलन के ऐतिहासिक जीत पर चांडिल बाजार में विजय सभा

Published

on

THE NEWS FRAME

Chandil : शनिवार 11 दिसम्बर, 2021

ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (AIKKMS) चांडिल अनुमंडल कमिटी की ओर से आज किसान आंदोलन के ऐतिहासिक जीत पर चांडिल बाजार में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।

इस मौके पर उपस्थित ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन सराइकेला खरसावां जिला कमेटी के इंचार्ज आसुदेव महतो ने कहा कि प्रधान मंत्री ने तीनों काले कृषि कानूनों को खारिज किया है।

संयुक्त किसान मोर्चा, एसकेएम के बैनर तले एक साल से चल रहे किसान आंदोलन की यह ऐतिहासिक जीत है, जिसमें एआईकेकेएमएस एक महत्वपूर्ण घटक है। इस जीत का विश्वव्यापी महत्व है। किसानों ने 700 किसानों के जीवन की कीमत पर यह जीत हासिल की है और अपने कठिन संघर्षों, बलिदानों के बल पर यह जीत हासिल की है।

उपस्थित SUCI (COMMUNIST) पार्टी के चांडिल इंचार्ज अनंत महतो ने कहा कि एक बार फिर यह साबित हो गया है कि अन्तिम इतिहास जनता लिखती है। बॉर्डर अभी खाली किया जा रहा है लेकिन लड़ाई अभी भी जारी रहेगी। बिजली बिल अभी तक वापस नहीं लिया गया है। अभी तक सरकार ने सभी फसलों को लागत मूल्य से 50 प्रतिशत अधिक एमएसपी पर खरीद की गारंटी की घोषणा नहीं की है कमेटी बनाने की बात कही है जो कमेटी यह तय करेगी कि पूरे देश भर के किसानों को कैसे एमएसपी मिले।

देश भर में किसानों के खिलाफ दर्ज सभी प्रकार के मामले वापस लेने की बात कही है। किसान आंदोलन के अपराधियों को अभी तक दंडित नहीं किया गया है। मोदी सरकार शहीद किसान परिवारों को मुआवजा देने की बात कही है। 

आगामी 15 जनवरी को फिर से संयुक्त किसान मोर्चा का बैठक होगा और आगे कि आंदोलन की रणनीति तय होगी। सत्ता में जो भी पार्टी आए चाहे वह बीजेपी हो चाहे वह कांग्रेस हो, जनता जीती है तो सिर्फ आंदोलन के बदौलत चुनाव के बदौलत सिर्फ सत्ता पलटती है। इसीलिए हम सभी को एकजुट होकर इस व्यवस्था के खिलाफ इस सड़ी गली सत्ता को उखाड़ फेंक कर समाजवाद कायम करने की ओर आगे आना चाहिए।

सभी संघर्षरत किसानों, मजदूरों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं, बुद्धिजीवियों, सभी नागरिकों का हृदय से आभार।

शहीद किसान अमर रहें।

आज के इस कार्यक्रम में आशु देव महतो, अनंत महतो, नेपाल किस्कू, भुजंग मछुआ, अनादि कुमार, मनोज महतो, धीरेंद्र गोढ, शिवनाथ महतो, खुशबू महतो, प्रभात कुमार महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *