किसानों पर हुए अत्याचार और हत्या के विरोध में एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) का जमशेदपुर में प्रदर्शन

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 5 अक्टूबर, 2021

लखीमपुर में निहत्थे किसानों को गाड़ी से कुचल कर मारने के खिलाफ आज एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) जमशेदपुर नगर कमेटी की ओर से साकची गोल चक्कर में एक सभा आयोजित की गई। 

इस सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव विमल दास ने कहा कि साम, दाम, दंड, भेद हर तरीके से कोशिश करके भी जब भाजपा सरकार किसान आंदोलन को दबा नहीं पाई तो अब बौखलाहट के कारण किसानों पर बेइंतेहा हैवानियत दिखाते हुए ज़ुल्म कर रही है आज पूरा देश योगी मोदी सरकार को धिक्कार दे रही है। 

हमारी पार्टी देश की आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर योगी मोदी सरकार के खिलाफ मुकम्मल जन आंदोलन निर्माण कर रही है और किसान आंदोलन की जीत सुनिश्चित है। 

THE NEWS FRAME

आज के कार्यक्रम में जमशेदपुर नगर कमेटी से अमित राय, चंदना बनर्जी, सोहन महतो, युधिष्टिर कुमार, आर ए भगत, सुमित राय, सुजय भट्टाचार्य, सोनी सेनगुप्ता, अरुण कुमार, विपिन जी, मुकुल मिश्रा, सुजाता बारिक, गीतश्री मुखर्जी आदि उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME


Leave a Comment