जमशेदपुर । झारखण्ड
किड्स प्लेनेट प्ले एवं प्राइमरी स्कूल जवाहर नगर मानगो में 31.01.24 को स्कूल का एनुअल डे मनाया गया। इस दिन स्टूडेंट्स को एकेडेमिक अवार्ड और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेता को मेडल एवम सर्टिफिकेट दिया गया। वहीं कुछ बच्चों ने ग्रुप डांस की बेहतरीन प्रस्तुती दी। कई स्टूडेंट बहुत ही सुंदर स्टिक मास्क बनाकर लाए हुए थे। इसके बाद सभी टीचर्स को और सभी स्टूडेंट्स को स्नैक्स दी गई। कार्यक्रम का संचालन निर्मला एक्का ने किया। इस आयोजन में सभी टीचर्स ने सहयोग दिया। स्कूल के संस्थापक अजीत कुमार और प्रिंसिपल अर्चना कुमार ने सभी पेरेंट्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स को धन्यवाद दिया।