काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में एनएसएस की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का हुआ आयोजन

सरायकेला (जय कुमार ): काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में प्रभारी प्राचार्य डॉ सुप्रभा टूटी की अध्यक्षता में एनएसएस की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का आयोजन किया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य ने कहा की एनएसएस की स्थापना 24 सितंबर 1969 में किया गया था.इसके जनक के रूप में डॉ आरवी राव को जाना जाता है.इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को ” मैं नहीं बल्कि आप ” नारा के बारे में जानकारी दिया गया.

प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि यह नारा लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निस्वार्थ सेवा की मूलभूत आवश्यकता को बनाए रखता है.यह नारा दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण की भी सराहना करता है. कहा की इसका एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करता है. कार्यक्रम में उपस्थित इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष ने प्रतियोगिता परीक्षा में एनएसएस के महत्व के बारे में बताया.मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षेकेत्तर कर्मी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहीं.

यह भी पढ़ें : विधायक सुखराम उरांव ने किया 11 करोड़ 23 लाख की तीन योजनाओं का किया शिलान्यास

Leave a Comment