काशीनाथ अखाड़ा में श्री राम नवमीं की पूजा कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाई गई ।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : आज दिनांक 21 अप्रैल, 2021 को धतकीडीह, हरिजन बस्ती में स्थित काशीनाथ अखाड़ा में श्री राम नवमीं के शुभ अवसर पर विशेष पूजा कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी और महानगर उपाध्यक्ष चंदन सिंह उपस्थित हुए। मंदिर के संरक्षक नवीन मुखी और मंदिर समिति के अध्यक्ष चंदन मुखी ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। 

रवि मार्डी ने पारंपरिक तरीके से अखाड़ा में पूजा की और भगवान श्री राम से आये भयंकर कोरोना संकट से पूरी दुनिया को छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की। कोरोना नियमों के तहत इस अखाड़ा में पूजा का कार्यक्रम रखा गया था। 

बता दें कि काशीनाथ अखाड़ा का संरक्षण जय श्री राम बॉयज क्लब के द्वारा वर्ष 1960 से किया जा रहा है। पिछले सप्ताह इस मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु रवि मार्डी ने सहयोग किया था।

THE NEWS FRAME

इस कार्यक्रम में जय श्री राम बॉयज क्लब के सदस्यों के साथ मुखी समाज अध्यक्ष बाबू मुखी, अनीश, सोनू, अजय, मनीष, राकेश, नवीन आदि उपस्थित हुए।

पढ़ें खास खबर– 

महिषासुरमर्दिनिस्तोत्रम्

ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में शहर की प्रतिष्ठित संस्था झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन है सबसे आगे।

पैसे रखें थे नए कपड़े खरीदने के लिए, गरीब की बेटी के इलाज के लिए कर दिया दान।

झारखंड में लगा एक सप्ताह का लॉकडाउन।

Leave a Comment