कार्यरत एजेंसियों को चौक चौराहों पर प्रतिदिन रेस्क्यू करने एवं शेल्टर होम के प्रचार प्रसार करने और पोस्टर बैनर आदि लगाने का दिया निर्देश, कार्यालय मानगो नगर निगम में शेल्टर मैनेजमेंट कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव की अध्यक्षता में शेल्टर मेजरमेंट कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा कार्यरत एजेंसी  साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर एवं सेफ अप्रोच  के प्रतिनिधि को आश्रय गृह के प्रचार प्रसार हेतु बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक चौराहा आदि जगहों पर पोस्टर बैनर लगाने का निर्देश दिया गया तथा पंपलेट आदि का वितरण कर आश्रय गृह का प्रचार प्रसार कर लोगों को जानकारी देने का निर्देश दिया गया।

पदाधिकारी ने कहा आश्रय गृह में रखने वाले सभी रजिस्टर को प्रतिदिन अपडेट करने का निर्देश दिया,आश्रय गृह में रहने वाले लोगों की उपस्थिति प्रतिदिन रजिस्टर में दर्ज कराना आवश्यक है। आश्रय गृह (कुमकुम बस्ती एवं दाई गुटू )के संचालन करने वाले दोनों संस्थाओं के कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आश्रय गृह की साफ सफाई में विशेष ध्यान दे।

मानगो नगर निगम क्षेत्र के चौक चौराहों एवं फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को रेस्क्यू कर आश्रय गृह ले जाने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया  कि फुटपाथ पर सोने वाले आश्रय  विहीन लोगों को शेल्टर होम ले जाने हेतु  गाड़ी की व्यवस्था कर आश्रय गृह  पहुंचाया जाए। दाईगुटू आश्रय गृह में महिलाओं के लिए विभाग द्वारा आवंटित किया गया है एम एवं कुमरूम बस्ती आश्रय गृह पुरुषों के लिए। नगर निगम क्षेत्र में चौक चौराहा में रहने वाले शहरी बेघर महिलाओं एवं पुरुषों  को आश्रय गृह पहुंचाने  का निर्देश दिया गया। आश्रय गृह में रहने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया। 

कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव ने सख्त निर्देश देते हुए कहा किसी भी परिस्थिति में कोई भी पुरुष या महिला  रात या दिन  को सड़क के किनारे या फुटपाथ में सोया ना रहे। कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्यरत दोनों एजेंसी को शेल्टर होम के संचालक को आश्रय गृह के लिए प्रचार प्रसार करने एवं पोस्टर बैनर लगाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीएमएम निर्मल कुमार, कनीय अभियंता ,शेल्टर होम के संचालित करने वाले एजेंसी साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर के  केयरटेकर एवं सेब एप्रोच के प्रतिनिधि एवं केयरटेकर  तथा सेंटर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment