कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव के निर्देशानुसार मानगो नगर निगम के कई क्षेत्रों में टैंकर से की गई जलापूर्ति।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 14 जनवरी, 2023 

कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार मानगो नगर निगम अंतर्गत जलापूर्ति बाधित होने वाले क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति करने का कार्य लगातार किया जा रहा है एवं नगर निगम के कई क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति किया गया ताकि लोगों को पानी की समस्या उत्पन्न ना हो।

आज किस्टो नगर, कृष्णा नगर, जवाहर नगर रोड नंबर-6, कृष्णानगर, संकोसाई, उलीडीह आदि क्षेत्रों में टैंकर से पानी  उपलब्ध कराया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया जलापूर्ति से संबंधित कार्यों को देखने के लिए अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं एवं उन्हें बताया गया है कि पानी की समस्या वाले क्षेत्रों में तत्काल टैंकर बेचकर पानी मुहैया कराएं।

Leave a Comment