कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव के द्वारा डे एनयूएलएम के तहत साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पांच सौ से अधिक लाभुकों को निशुल्क यूनिफॉर्म एवं कीट का वितरण किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं इस योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लाभुकों को अधिक से अधिक लाभुकों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने का दिया निर्देश। 

कौशल प्रशिक्षण के उपरांत अपनी दक्षता , स्किल  और अपने हुनर से आगे बढ़ने का दिलाया गया संकल्प प्रशिक्षण प्रदाता को गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण कराने का दिया निर्देश। दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 500 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों के बीच यूनिफॉर्म किट का वितरण  कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव के द्वारा किया गया।

THE NEWS FRAME


कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों के बीच यूनिफॉर्म वितरण कर प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। एवं यह भी पूछा गया कि कौशल प्रशिक्षण के उपरांत आप क्या-क्या कार्य करेंगे तथा कैसे कौशल प्रशिक्षण लेकर अपने दक्षता एवं स्किल से अपने जीवन स्तर को आगे बढ़ाएंगे। प्रशिक्षण के उपरांत होने वाले एसेसमेंट सर्टिफिकेशन तथा रोजगार स्वरोजगार से जुड़ने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रशिक्षणार्थियों के बीच एक हर्ष का माहौल व्याप्त था। 

THE NEWS FRAME

पदाधिकारी के द्वारा कौशल प्रशिक्षण से प्राप्त दक्षता को अपने रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लाभुकों से रूबरू होते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्देश दिया गया।

इसमें सीएमएम, सीओ ,सीआरपी, सेंटर इंचार्ज सविता सिंह, प्रशिक्षक सोनी, अंजलि, अनीता आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment