कार्यपालक अभियंता पेयजल एवम स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर, बीईईओ डुमरिया एवं बहरागोड़ा को किया गया शो कॉज।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार। 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने की समीक्षात्मक बैठक, प्रखण्डों के वरीय प्रभारी, विभागीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ ऑनलाइन जुड़े

————————

‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पहले दिन जिला अंतर्गत 9 पंचायतों एवं 2 नगर निकायों में आयोजित शिविर की समीक्षा को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में सभी प्रखण्डों के वरीय प्रभारी से आज के शिविर का फीडबैक लिया गया। लाइन डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि सभी शिविर में उनके विभागों के प्रतिनिधि एवम उपलब्धतानुसार जिला स्तरीय पदाधिकारी जरूर मौजूद रहें। 

THE NEWS FRAME

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था रखने, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें सभी सुयोग्य से आवेदन स्टॉल पर ही भरकर लें। गुरुजी क्रेडिट कार्ड के लिए भी भरा हुआ आवेदन लिए जाने का निर्देश दिया गया। 

शिविर के पहले दिन के समापन की समीक्षा में कार्य मे लापरवाही पाए जाने पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता, बीईईओ डुमरिया एवं बहरागोड़ा को शो कॉज का निर्देश दिया गया। 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि प्रखंडों में शिविर जरूर आयोजित हो रहे हैं लेकिन इसके सफल संचालन में जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारी प्रखंड के पदाधिकारी को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। शिविर के सफल आयोजन में आपसी समन्वय से कार्य करें, किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक स्टॉल पर पहुंचते हैं तो आवेदन भरने में उनका सहयोग करें। किसी भी आवेदक को बिना जानकारी दिए नहीं लौटाएं, जितने लोग योजनाओं को लेकर जागरूक होंगे उतने ही ज्यादा संख्या में आवेदन प्राप्त हो सकेगा। वी.सी से उप विकास आयुक्त, निदेशक एनईपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीईओ, डीएसई, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी जुड़े।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment