कार्मल की अयांशी ने जीता 600 मीटर दौड़ में गोल्ड, स्कूल ग्राउंड में एक घंटे की प्रैक्टिस रोजाना करती थी अयांशी

जमशेदपुर। कार्मल जूनियर कालेज, सोनारी की कक्षा 6 की छात्रा अयांशी राय ने रविवार को आयोजित जोनल एथलेटिक्स में 600 मीटर के सब जूनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उसने अपनी सफलता का श्रेय नीरज सर, शम्मी टीचर, प्रदीप सर, मां श्रीमती पारुल राय व पिता श्री आशुतोष राय और अपने मित्रों को दिया है।

अयांशी ने बताया कि वह स्कूल ग्राउंड में रोजाना सवा सात से सवा 8 तक प्रैक्टिस करती थी। भोजन वह नॉर्मल ही करती थी। प्रैक्टिस में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती थी। अयांशी ने बताया कि उसे लिटरेचर पढ़ने का बेहद शौक है। वह अब तक द गर्ल हू ड्रांक द मून पढ़ चुकी है। इसके अलावा सुधा मूर्ति की चार किताबें भी वह पढ़ चुकी है। उसे रस्किन बांड बेहद पसंद हैं। उनकी भी चार किताबें, जो द शार्ट स्टोरीज के नाम से हैं, पढ़ चुकी है।

अयांशी खेल-कूद के अलावा फैशन की दुनिया को भी गौर से देखती है और लोयला स्कूल में आयोजित मेकओवर (फैशन शो वॉक) में गोल्ड जीत चुकी है। वह डिफेंस सर्विंसेज में अपना भविष्य देखती है।

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर ब्रह्माकुमारीज ने बांधी ईश्वरीय रक्षा सूत्र, मंत्री बन्ना गुप्ता और CISF जवानों को दी शुभकामनाएं

Leave a Comment