कार्तिक पूर्णिमा के देव दीपावली के शुभ अवसर पर मानगो सहारा सिटी स्थित श्री श्री 1008 शिव हनुमान मंदिर प्रांगण में मनाया प्रदीप्त किये गए 1008 दीप।

Jamshedpur : शुक्रवार 19 नवम्बर, 2021

मानगो सहारा सिटी स्थित श्री श्री 1008 शिव हनुमान मंदिर प्रांगण में कार्तिक पूर्णिमा के देव दीपावली के इस शुभ दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाया गया। इस शुभ अवसर पर सभी भक्तों द्वारा 1008 दीप जलाकर सभी को शुभकामनाएं दी। अपने आप में यह एक अद्भुत कार्यक्रम है। जिसके द्वारा लोगों के स्वास्थ्य और तरक्की के लिए प्रार्थना करते गए अनोखा संदेश दिया गया।

THE NEWS FRAME

आज की संध्या आरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। 

जिसमें मंदिर के अध्यक्ष श्री एस एन पाल जी एवं पुजारी के साथ साथ सोसायटी के सचिव श्री सुशील कुमार सिंह सोसायटी के सभी भक्तों ने सम्मिलित होकर इस आयोजन को सफल बनाया।

मुख्य रूप से धीरज कुमार, सतीश चंद्र मिश्रा, विशाल पारीक, देवेंद्र सिंह, राकेश दुबे, एवं सोसायटी की सभी महिलाओं द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Leave a Comment