Connect with us

झारखंड

कारा सुरक्षा एवं उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश.

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आहूत बैठक में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा कारा सुरक्षा एवं उत्पाद विभाग की समीक्षा की गई। बैठक में घाघीडीह कारा, साकची कारा, घाटशिला उप कारा में सुरक्षा व्यवस्था एवं कारा में स्थित सेल, अस्पताल, वॉच टावर, पेयजल आपूर्ति आदि आधारभूत सुविधा की आवश्यक मरम्मति एवं जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा की गई । कारागार की क्षमता वृद्धि को लेकर बैठक में विचार विमर्श किया गया तथा कारा के आसपास अवस्थित रैयती जमीन के अधिग्रहण हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया । रेलवे स्टेशन कोर्ट का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश भी दिया गया।

घाघीडीह कारा में पेयजल के स्थाई समाधान के लिए पीएचईडी को बागबेड़ा जलापूर्ति योजना से जोड़ने में आ रही अड़चन को मार्च से पूर्व दूर करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कैदियों के लिए पेंटिंग (सोहराई) प्रशिक्षण व अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ने पर विचार भी किया गया। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जेल में 4-जी, 5-जी जैमर लगाने, आवश्यकतानुसार वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराने, वॉच टॉवर में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखने का निर्देश भी दिया गया।

Read More : आदित्यपुर स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को महिलाओं की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया

सिक्योरिटी ऑडिट के तहत प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों को नियमित अंतराल पर सभी कारा, उप कारा, बाल सुधार गृह, अस्पतालों के कैदी वार्ड, कोर्ट हाजत का औचक निरीक्षण करने तथा रेड करने का निर्देश भी दिया गया। अनाधिकृत रूप से जेल और आवासीय परिसर के आसपास अड्डाबाजी या अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई का निदेश दिया गया । प्रभावी कार्रवाई के लिए सूचनातंत्र को मजबूत करने पर बल दिया।

उत्पाद विभाग को बार, दुकान, डीलरों की जांच, नकली शराब कारोबारी पर रेड, उनके विरूद्ध की गई शिकायतों पर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया। जिले में सभी बार की समय सारणी के नियम एवं कायदों की जांच करने का निर्देश भी दिए गए । बार संचालकों का वन टाईम्स लाईसेंस की जांच करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष, एसडीएम घाटशिला श्री सुनिल चंद्रा, डीएसपी, जेल अधीक्षक, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *