Connect with us

TNF News

कारगिल युद्ध 1999 के अमर शहीदों को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने गोलमुरी वॉर मेमोरियल पर दी श्रद्धांजलि

Published

on

THE NEWS FRAME

कारगिल युद्ध  : मंगलवार 26 जुलाई, 2022

सन 1999 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने के लिए लड़ा गया था कारगिल युद्ध।नेशनल हाईवे वन से सटा हुआ कारगिल का वह इलाका जहां दुर्गम चोटियों का अंबार है। यहाँ दुश्मन धोखा देकर पहले से पक्का  बनाकर हमारी देश की चोटियों पर कब्जा कर लिए थे। भारतीय सेना को जानकारी मिलते ही अदम्य साहस वीरता और पराक्रम का परिचय देते हुए दुश्मन की सेना पर टूट पड़े। इस महत्वपूर्ण युद्ध में भारतीय सेना के 527 वीर सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए एवं लगभग 1300 सैनिक घायल होने के पश्चात आज ही के दिन भारतीय सेना ने टाइगर हिल पर विजय पताका फहराया था। उस दिन से 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित वॉर मेमोरियल पर सुबह 7:00 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था। जिसमें आर्मी कैंप सोनारी से कर्नल ए बी मुगल के प्रतिनिधि के रूप में मेजर विकास कुमार कमल एवं नायब सूबेदार जितेंद्र कुमार, गोलमुरी पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर धर्मेंद्र कुमार, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष बृज किशोर सिंह, जिला संयोजक राजीव रंजन, जिला मंत्री दिनेश सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष हवलदार रमेश सिंह उपाध्यक्ष डॉक्टर कमल शुक्ला कोषाध्यक्ष अमित कुमार ने शामिल होकर पुष्प चक्र एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये। साथ ही तीनों सेना से सेवानिवृत्त जांबाज़ सैनिकों ने बारी बारी से अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया साथ ही स्थानीय मॉर्निंग वॉकर एवं युवा साथियों ने भी अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह ने कारगिल युद्ध की जानकारी विस्तार पूर्वक साझा किया। कारगिल द्रास यात्रा से लौटे डॉक्टर कमल शुक्ला ने कारगिल की वर्तमान परिस्थिति की जानकारी दी। कार्यक्रम को मेजर विकास कुमार कमल ने कहा कि पूर्व सैनिकों के द्वारा इतना सुंदर सुनियोजित कार्यक्रम देख कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा आप जैसे सीनियर से जो हम सब ने सीखा है उन्हीं दायित्व को निभाते हुए भारत की सीमाओं की रक्षा वर्तमान सैनिक कर रहे हैं। सार्जेंट धर्मेंद्र कुमार ने पूर्व सैनिकों की सराहना करते हुए कहा कि अमर शहीदों के सम्मान में आपके द्वारा किया गया हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय है। प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह ने आर्मी यूनिट के पिछले कमांडिंग ऑफिसर उनके जांबाज़ सैनिकों एवं पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर धर्मेंद्र कुमार का इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी हम सब सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम करते रहेंगे। वर्किंग डे होने के बावजूद जिन सैनिक साथियों ने अपना बहुमूल्य समय आज के कार्यक्रम के लिए दिया वे सब बधाई के पात्र हैं। हम सब पूर्व सैनिकों के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों का ही सिविल समाज अनुकरण करता है।
THE NEWS FRAME
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सार्जेंट अशोक श्रीवास्तव, भोला प्रसाद सिंह, सतनाम सिंह, चंद्रमा सिंह, बरमेश्वर पांडे, विजय शंकर पांडे, मुन्ना दुबे, उत्पल सिन्हा, रामाशंकर सिंह, अजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, हरेंदु शर्मा, रमेश शर्मा, हंसराज सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, राजू रंजन, मदन भगत, विजेंदर सिंह, राजीव कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, मुरारी सिंह, विद्या सिंह, जयदीप कुमार, महेश चंद्र, तारकेश्वर नाथ, मुकेश कुमार सिंह, रितेश सिंह, मोहम्मद जावेद हुसैन, उपेंद्र प्रसाद सिंह, रमेश शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद मौर्या, संजय पाठक, सुनील कुमार मिश्रा, नरेंद्र कुमार, मनोज सिंह, मुकेश सिंह, जे पी कर्ण, डी एस तिवारी, प्रमोद कुमार, गोविंदा राय एवं रजत डे सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *