गला रेत कर मारा बेटी को लेकिन हत्या की दो जान की। सजा मिलेगी दोहरे हत्याकांड की। मामला इतना भी गंभीर नहीं था कि बेटी की हत्या कर दी जाए। लेकिन आवेश और क्रोध में आकर जन्म देने वाली मां के सामने ही पिता ने कर दी अपनी ही बेटी की हत्या। वह बेटी जो पांच माह की गर्भवती थी।
प्यार करने का यह अंजाम मिलेगा यह उसने कभी नहीं सोचा था। बेटी के मनमाने प्रेम विवाह के खिलाफ पिता बदला लेने की नीयत से ही कर डाला बेटी का कत्ल।
धनबाद : मामला झारखंड (Jharkhand) राज्य के धनबाद (Dhanbad) जिले का है। जहां पर एक पिता ने अपनी ही बेटी की धारदार हथियार से गला रेत दिया है।
धनबाद के झरिया (Jharia) में गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाटांड़ गांव में यह घटना घटी है। बता दें कि लड़की जिसका नाम खुशी बताया जा रहा है किसी लड़के से प्रेम करती थी। और कुछ महीनों पहले ही पिता राम प्रसाद साव की अनुमति के बगैर प्रेम-विवाह कर लिया था। बेटी अब 5 माह से पेट से थी। इस बात से पिता बेहद नाराज था। आवेश में आकर अपनी पत्नी के सामने ही बेटी की हत्या कर डाली और मौके पर से फरार हो गया।
बता दें कि खुशी ने सरायढेला में काम करने वाले एक युवक से साल भर पहले ही प्रेम-विवाह किया था। और उसका पिता राम प्रसाद साव इस शादी के विरोध में था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जांचोपरांत बताया कि राम प्रसाद साव ने अपनी पुत्री और पत्नी को गोविंदपुर के नावाटांड़ में स्थित किसी जमीन को दिखाने के लिए घर से बहला – फुसला कर लाया था और मौका देखते ही अपना बदला बेटी की हत्या करके ले लिया।
कत्ल करने से पहले पिता ने इस प्रेम विवाह को खत्म करके लड़के को छोड़ने की बात भी की थी। जिसे लड़की ने नहीं माना। और क्रोधित पिता ने धारदार चाकू से बेटी का गला रेत फरार हो गया। जिससे बेटी मौके पर ही ढ़ेर हो गई। यह सब देख लड़की की मां भी बेहोश हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।
बेहोश हुई मां को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और घटनास्थल से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
पढ़ें खास खबर–
अपने कवर पेज पर जगह दी है तीन जर्मन ओलंपिक सुंदरियों को। वर्ल्ड फेमस मैगजीन और नग्नता का अहसास दिलाता : PLAY BOY
साइबर अपराधियों का बड़ा अड्डा बना देवघर। झारखंड सहित अन्य राज्यों में भी करते थे अपराध।
कोडरमा पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण करने का गुण सीखा।