कागलनगर सोनारी में अवैध रूप से बन रहे तीसरे तल्ले को सील कर दिया गया।

 

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक -13.05.2023 को  विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अ०क्षे०स० के निर्देश पर अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे भवन  होल्डिंग संख्या – 223, रोड नंबर – 6, कागलनगर सोनारी को कार्य बंद कराते हुए भवन को सील कर दिया गया है एवं भविष्य में किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं करने का निर्देश भी दिया गया। भवन निर्माणकर्ता को 19/05/2023 को भवन से संबंधित दस्तावेजों के अपना पक्ष रखने हेतु कार्यालय आने का निर्देश दिया गया है ।

इस सीलिंग कार्य में नगर प्रबंधक अनय राज, सहायक अभियंता अमित आनंद, कनीय अभियंता जियाउल हक एवं उड़नदस्ता दल शामिल थे।


Leave a Comment