कांग्रेस पार्टी द्वारा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत : गारंटी पत्र का किया  वितरण

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता के आह्वान पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में साक्षी मार्केट में 250 दुकान में जनसंपर्क अभियान चलाकर “कांग्रेस पार्टी का गारंटी पत्र” वितरण किया गया।

यह भी पढ़े : तमाड़ में बारिश के कारण असम के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द

जिला उपाध्यक्ष अंसार खान ने कहा कि लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। साक्षी मार्केट के लोगों एवं रोड पर चलते हुए लोगों ने कहा कि हमें मोदी सरकार से छुटकारा चाहिए। लोगों ने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि खरीदार के पास पैसा ही नही है। ग्राहक दुकानों तक बहुत कम पहुंच रहें है।

कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस कमिटी के द्वारा इंडिया गठबंधन दल के प्रत्याशी श्री समीर मोहंती को भारी संख्या में वोट देने के लिए अपील भी किया। उत्साहित लोगों ने समीर मोहंती को साथ देने का वचन दिया।

यह भी पढ़े : खूंटी में गृहमंत्री अमित शाह और अर्जुन मुंडा के महा विजय संकल्प सभा:

जनसंपर्क अभियान में समाजसेवी राजमा राजाराम पंडित, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद नूरुजमा, मोहम्मद शमसी, मोहम्मद दानिश सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।

Leave a Comment