Connect with us

TNF News

कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले केंद्रीय मंत्री व विधायक का पुतला फूंका।

Published

on

कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले केंद्रीय मंत्री व विधायक का पुतला फूंका।

चाईबासा (जय कुमार): जिला कांग्रेस कमेटी पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में भारत सरकार के मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू व महाराष्ट्र राज्य के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के विरोध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास के नेतृत्व में मंगलवार को शहीद पार्क चौक के समीप पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन किया गया।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले ऐसे दोनों मंत्रियों व महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी दल द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा को बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा तीन बार सांसद बनाए गए रवनीत सिंह बिट्टू जो इस तरह से कृतघ्न हैं, उन्हें शर्म से मर जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : कुलीटोंडांग के टिपुली में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, आरजीपीआरएस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेश सवैया, युवा कांग्रेस मनोहरपुर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र बोयपाई, कार्यकारी अध्यक्ष सिलवेस्टर कोडाह, जिला महासचिव बलेमा कुई, कैरा बिरुआ, जिला सचिव जानवी कुदादा, मोहन सिंह हेंब्रम, सोशल मीडिया जिला समन्वयक मो. सलीम, प्रखंड अध्यक्ष दीकू सवैया, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जहांगीर आलम, एनएसयूआई जिला महासचिव अनीश गोप, महिला नेत्री मंजू बिरुआ, कांग्रेस नेत्री संतोष सिन्हा, राकेश सिंह, नंद गोपाल दास, बच्चन खान, जस्टिन कालुंडिया, राहुल महतो, दामू बानरा, आकाश गोप, सुशील दास आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : सिंहभूम एसोसिएशन फुटबॉल मैदान में शहीद राम भगवान केरकेट्टा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *