चक्रधरपुर (जय कुमार) : काँटामाझी एक्सप्रेस को गोईलकेरा स्टेशन में ठहराव की मांग तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। पवन शंकर पाण्डेय ने अपने पत्र में बताया है कि कोरोना काल के दौरान कई गाड़ियों का परिचालन बंद था, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा है कि काँटामाझी एक्सप्रेस का ठहराव गोईलकेरा में नहीं होने से आम जनमानस को काफी दिक्कतें हो रही हैं।
उन्होंने कहा है कि इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव गोईलकेरा में हो रहा है, लेकिन काँटामाझी एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने से आम जनमानस को तीन दिन यात्रा करने का लाभ मिल रहा है, लेकिन चार दिन यात्रा करने से वंचित रह जा रहे हैं। पवन शंकर पाण्डेय ने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और काँटामाझी एक्सप्रेस का ठहराव गोईलकेरा में शुरू कराएं। उन्होंने कहा है कि इससे आम जनमानस को काफी राहत मिलेगी और उनकी समस्याएं हल होंगी।
Read More : सलीम मोहम्मद कुरैशी को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पालघर, महाराष्ट्र का ज़िला अध्यक्ष बनाया गया।