कहीं आप नकली शराब तो नहीं पीते? पकड़ाया! बिरसानगर के लुपुंगडीह स्वर्णरेखा नदी के किनारे अवैध शराब भट्टी।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 29 जनवरी, 2023 

उपायुक्त महोदया पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार अवैध शराब के निर्माण एवं चौर्य व्यापार के विरुद्ध जिला उत्पाद प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त छापामारी अभियान में बिरसानगर थाना अंतर्गत लुपुंगडीह स्वर्णरेखा नदी के किनारे एवं हुरलुंग नाला के आसपास में चल रही कुल 03 अवैध महुआ चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया। छापामारी के क्रम में बना हुआ अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया तथा अवैध भट्टियों के आसपास जमीन में गड़े ड्रमों में भरे जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

अवैध महुआ शराब चुलाईकर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। अन्य छापामारी अभियान में विशेष शाखा से प्राप्त आसूचना के आलोक में सोनारी थाना अंतर्गत न्यू कपाली बस्ती, खूंटाडीह, एवं जंगली बस्ती में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी कर अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया। एवं अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। साथ ही NH -33 में सांध्यकालीन गश्ती के क्रम में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु होटल-ढाबों की जांच की गयी।

जब्त प्रदर्श:-

जावा महुआ:- 16,000 कि०ग्रा०

महुआ शराब:-330 लीटर करीब

THE NEWS FRAME

Leave a Comment