कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन की पिटाई से छात्रा का कंधा टूटा, कई घायल
गिरीडीह : गिरीडीह जिले के सरिया अनुमंडल क्षेत्र के अच्छुइयाटांड़ में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एक गंभीर मामला सामने आया है। हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही छात्राओं को अनुशासन में लाने के नाम पर वार्डन अंशु कुमारी ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में एक छात्रा का कंधा फ्रैक्चर हो गया, जबकि दूसरी छात्रा के घुटने में सूजन आई है। इस घटना के बाद स्कूल में भय का माहौल बन गया है।
मामले की जानकारी मिलते ही सरिया प्रमुख प्रीति कुमारी ने विद्यालय का जायजा लिया। वहीं, सरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वार्डन अंशु कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और इसकी सूचना जिला प्रशासन को भेज दी गई है।
छात्राओं ने बताया मामला
छात्राओं के अनुसार, आगामी होली त्योहार को लेकर वे एक-दूसरे को गुलाल लगा रही थीं। इसी बात पर वार्डन अंशु कुमारी नाराज हो गईं और इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उन्होंने छात्राओं की पिटाई कर दी।
इस घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है, ताकि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।