JAMSHEDPUR : शनिवार 07 जनवरी , 2023
कल्याण गुरुकुल में हुए आज के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरुण कुमार द्विवेदी जी, जिला योजना पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथिने कहा कि झारखंड की युवा शक्ति प्रतिभा की धनी है। युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने का प्रतिबद्ध प्रयास गुरुकुल के द्वारा किया जा रहा है। झारखंड की श्रम शक्ति अन्य राज्यों के श्रम शक्ति से बेहतर और अनुशासित है। जिला योजना पदाधिकारी शनिवार को कल्याण गुरुकुल, जमशेदपुर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहें थे।
इस अवसर पर श्री अरूण कुमार द्विवेदी जी द्वारा नवनियुक्त युवकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र मिलने वाले सभी 25 युवकों का प्रशिक्षण कल्याण गुरुकुल जमशेदपुर से वेल्डिंग/फिटर फेब्रिकेशन ट्रेड में हुआ है जिसके, उपरांत युवकों का नियोजन Axels India कंपनी चेन्नई में हुआ है।
मौक़े पर मौजूद क्षेत्रिय प्रबंधक श्री हरे राम महतो, गुरुकुल प्राचार्य श्री एम के शर्मा, पंचायत मुखिया श्रीमती शिंघु मुर्मू, जिला समन्वय नीरज कुमार, गुरुकुल ट्रेनर कुलविंदर सिंह ने युवकों को सुरक्षित रहते हुए कार्य निर्वाहन का गुर सिखाया। जिला योजना पदाधिकारी ने युवकों को भरोसा दिलाया की कल्याण गुरुकुल एवं झारखंड सरकार उनके सहयोग के लिए हमेसा तैयार रहेंगे।
झारखंड की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों से आनेवाले बेटे-बेटियों को गरीबी के कुचक्र से बाहर निकालकर आधुनिक प्रशिक्षण देकर सुरक्षित रोजगार देने के लिए राज्य सरकार के मार्गदर्शन में कल्याण गुरुकुल रोज नए आयाम गढ़ रहा है। नियुक्ति के साथ ही युवाओं को रहने खाने के अलावा 12,800/- रुपए मासिक सैलरी मिलेगी। इसके बाद इनकी कार्यदक्षता के अनुरूप सैलरी में बढ़ोतरी की जाएगी।
प्रेझा फाउंडेशन द्वारा कुल 27 कल्याण गुरुकुल, 8 नर्सिंग कालेज, 1 आईटीआई कालेज (मैन्युफैक्चरिंग व कोम्मी शेफ) का संचालन किया जा रहा है। इस कड़ी में अगले सत्र के लिए नामांकन जारी है। नामांकन प्रक्रिया के लिए 6204753040 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।
प्रेझा फाउंडेशन द्वारा ज्यादा से ज्यादा युवक-युवतियों को मोबिलाइज करते हुए नामांकित करने का प्रयास हर स्तर पर किया जा रहा है।