Connect with us

झारखंड

कर्मा पूजा एवं कर्मा त्यौहार को लेकर आदिवासी उरांव समाज संघ ने कुडुख सामुदायिक भवन में अध्यक्ष श्री संचू तिर्की की अध्यक्षता में की बैठक

Published

on

कर्मा पूजा एवं कर्मा त्यौहार को लेकर आदिवासी उरांव समाज संघ ने कुडुख सामुदायिक भवन में अध्यक्ष श्री संचू तिर्की की अध्यक्षता में की बैठक

चाईबासा (Jay Kumar) : आदिवासी उरांव समाज संघ की एक बैठक स्थानीय पुलहातु कुडुख सामुदायिक भवन में अध्यक्ष श्री संचू तिर्की की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उरांव समुदाय का महान धार्मिक त्योहार कर्मा पूजा एवं कर्मा त्यौहार के उपलक्ष में आयोजित की जाने वाली शहीद राम भगवान केरकेट्टा करमा पर्व द्वि-दिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद प्रतियोगिता पर चर्चा की गई l अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री संचू तिर्की ने कहा कर्मा पूजा को पूरे नियम से करने एवं त्योहार आपसी सदभाव और उल्लासपूर्वक मनाने की अपील की।

बैठक को संबोधित करते हुए सचिव अनिल लकड़ा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष भादो मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को सभी जगह करमा पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। तदनुसार इस वर्ष भादो शुक्ल पक्ष की एकादशी 14 सितंबर (शनिवार) को पड़ रही है, जिस तिथि को करमा पूजन पर्व मनाया जाएगा तथा 15 सितंबर (रविवार) को करमा विसर्जन किया जाएगा। परंपरा के अनुसार पर्व तिथि से एक दिन पूर्व यानि 13 सितंबर (शुक्रवार) को जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

पर्व से संबंधित पंपलेट एवं पोस्टर का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि 13 सितंबर को शहीद राम भगवान केरकेट्टा की पुण्यतिथि है, जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी थी। क्योंकि करमा पर्व से एक दिन पूर्व उरांव समाज के लोगों द्वारा नया भोजन प्रसाद ग्रहण करने की परंपरा है।

यह भी पढ़ें : टोकलो थाना क्षेत्र के पैदमपुर गांव में धारदार हथियार से मारकर युवक की हत्या, सड़क के बीच फेंका शव, पुलिस बता रही सड़क हादसा

इसलिए बैठक में निर्णय लिया गया कि शाम 4:00 बजे पोस्ट ऑफिस चौक स्थित शहीद राम भगवान केरकेट्टा की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। बैठक का दूसरा मुद्दा पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद समारोह पर भी चर्चा की गई।

इस विषय पर वक्तव्य देते हुए खेल सचिव श्री अनिल लकड़ा ने कहा कि पिछले 39 वर्षों से यह आयोजन भव्य पैमाने पर होता आ रहा है। और हर्षोल्लास के साथ किया जाता रहा है। इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता निर्धारित तिथि 17 एवं 18 सितंबर को स्थानीय सिंहभूम खेल मैदान में भव्य तरीके से आयोजित की जाएगी। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं से आयोजन की तैयारी कर इसे सफल बनाने की अपील की। ​​

मुख्य सलाहकार श्री सहदेव किस्पोट्टा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि करमा पर्व के तुरंत बाद होने वाला यह आयोजन हमारे इष्ट मित्रों, सगे-संबंधियों एवं सभी भाई-बहनों का विशाल समागम होता है। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में हर वर्ष चाईबासा क्षेत्र के अलावा रांची, जमशेदपुर, बोकारो, झारसुगुड़ा, राउरकेला एवं विभिन्न प्रांतों की लगभग 40 टीमें भाग लेती हैं, जिसकी भव्यता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

अन्य मुद्दों के अंतर्गत अध्यक्ष श्री संचू तिर्की ने समाज के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लास शुरू करने की भी जानकारी दी। उन्होंने घोषणा की कि यह कोचिंग क्लास 01 सितंबर 2024 से शुरू होगी। इस विषय पर श्री सहदेव किस्पोट्टा ने कहा कि शिक्षित समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सकता है, इसलिए बच्चों में शिक्षा की जड़ें मजबूत करनी होंगी। इसके लिए यह निःशुल्क कोचिंग क्लास निश्चित रूप से हमारे विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभकारी होगी।

इस कोचिंग का नाम सृजन कोचिंग फाउंडेशन रखा गया है, तथा इसके सफल संचालन के लिए सभी से सहयोग करने का अनुरोध किया गया। अंत में उप सचिव श्री लालू कुजूर ने आभार व्यक्त करते हुए बैठक को समापन की घोषणा की।

श्री दुर्गा खलखो, मंगल खलखो, लक्ष्मण बरहा, बाबूलाल बरहा, भरत खलखो, संजय कच्छप, कृष्णा टोप्पो, महाबीर बरहा, मंगल खलखो, भरत कुजूर, पन्नालाल कच्छप, बाबूलाल कुजूर, चंदन कच्छप, गणेश कच्छप, खुदिया कुजूर, तेजो कच्छप, सुशील बरहा, छेदु मिंज, राजकमल लकड़ा, भीम बरहा, शंभू कच्छप, शंभु टोप्पो, सुमित बरहा, विक्रम खलखो, सोमरा बारा, बिजय कच्छप, लक्ष्मी बारहा हा बैठक को सफल बनाने में किरण नूनिया का अहम योगदान रहा.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *