कर्नाटक विस चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने की खुशी में जुगसलाई में कांग्रेस ने निकाला विजय जुलूस

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने की खुशी में शनिवार की शाम को जुगसलाई कुंवर सिंह चौक से जुगसलाई फाटक तक विजय जुलूस निकाला गया। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के युवा संघर्षशील नेता अभिजीत सिंह के नेतृत्व में निकाले गये विजय जुलूस के दौरान आम लोगों के बीच लड्डू वितरण के साथ ही आतिशबाजी कर खुशी मनायी गयी। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव प्रिंस सिंह, नगर कार्यकारी अध्यक्ष  धर्मेंद्र सुनकर, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू, मोहम्मद एस आर रिजवी छब्बन, शशि कुमार, जिला उपाध्यक्ष बबलू झा, जिला महासचिव अमित दुबे, प्रोफेशनल कांग्रेस के मिंटू कुमार, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष नीरज साहू, उपाध्यक्ष गौतम साहू, सत्यदेव प्रसाद समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment