झारखंड
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी, कांग्रेस ने मांगा मंत्री विजय शाह का इस्तीफा

- कर्नल सोफिया कुरैशी देश की शान : कांग्रेस
चाईबासा (जय कुमार) : कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद मंत्री विजय शाह विपक्ष कांग्रेस के निशाने पर है। उनके बेतुके बयान के बाद बुधवार को कांग्रेस भवन ,चाईबासा में कांग्रेसियों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री विजय शाह से तुरंत इस्तीफे की मांग की है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि मध्यप्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहकर किया गया घृणित और राष्ट्र-विरोधी बयान, न केवल एक गंभीर अपराध है, बल्कि भारतीय सेना की गरिमा, देश की एकता और सामाजिक सद्भाव पर भी खुला हमला है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि भाजपा भारतीय सेना के सम्मान के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार है।
Read More : सीबीएसई 12वीं साइंस में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर का छात्र छंदा चरण गिरी चक्रधरपुर टॉपर
कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि यह बयान विजय शाह की संकीर्ण मानसिकता, सांप्रदायिक विद्वेष और गैर-जिम्मेदाराना है, जो उन्हें एक जनप्रतिनिधि, विशेषकर मंत्री के पद के लिए पूरी तरह अयोग्य सिद्ध करता है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपनी वीरता और देशभक्ति से देश का मान बढ़ाया है। ऐसे व्यक्तित्व पर हमला उनकी व्यक्तिगत गरिमा पर प्रहार और भारतीय सेना एवं जन भावनाओं का भी अपमान है।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , महासचिव लियोनार्ड बोदरा , प्रवक्ता त्रिशानु राय , कोषाध्यक्ष ललित कर्ण , सचिव संतोष सिन्हा , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , वरीय कांग्रेसी सुरसेन टोपनो , रवि कच्छप , सुशील दास , जोसेफ केसरिया , मछुवा बोयपाई उपस्थित थे।