करीम सिटी कॉलेज में CA & IT का इंडक्शन। नये सत्र 2023-2027 के लिए आयोजित किया गया स्वागत समारोह।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

करीम सिटी कॉलेज में आज कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग (CA) और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (IT) के नये सत्र 2023-2027 के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें नवनामांकित विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक उपस्थित हुए।

डॉ. अनवर शहाब, सीए और आईटी  विभाग समन्वयक ने विभाग के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का परिचय दिया तथा छात्रों को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में भागीदारी कम करने और अपने डोमेन का विस्तार करने की सलाह दी।

THE NEWS FRAME

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की सहायक प्रो सुश्री कंचन बाला ने बीसीए और बीएससीआईटी के पाठ्यक्रम संरचना के बारे में बताया। कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग की सहायक प्रो सुश्री नूरुस सबा ने विभागों की उपलब्धियों और गतिविधियों पर चर्चा की। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी.एन.त्रिपाठी ने एनईपी 2020, परीक्षा और पंजीकरण के संबंध में जानकारी साझा की।

प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज़ ने छात्रों का स्वागत किया और एनईपी 2020, डिजीलॉकर, छात्रों की सुविधाओं, कॉलेज के विभिन्न प्लेटफार्मों और प्लेसमेंट गतिविधियों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम का संचालन सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की सहायक प्रो सुश्री रत्ना पांडे ने किया और मोहम्मद असगर अली, सहायक प्रोफेसर, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में डॉ.एसएम याहिया इब्राहीम, डॉ. कौसर तस्नीम, प्रो.डॉ. जी.विजयालक्ष्मी, प्रो.सुश्री. ग़ज़ाला रूही, श्री शिबराम बेरा और सुश्री प्रीति सिंह, शेख मुन्नेरुल इस्लाम, श्री समीउल्लाह इत्यादी की उपस्थिति सहयोगात्मक रही।

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर : 

Leave a Comment