करीम सिटी कॉलेज में ‘BOPTER’ के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय अप्रेंटिसशिप-कम- जॉब मेले का समापन

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर, 15 सितंबर 2023 करीम सिटी कॉलेज में दो दिवसीय रोज़गार मेले का आज समापन किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण-सह- रोज़गार मेले में झारखंड राज्य और बाहर के लगभग 2000 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस दौरान अभ्यर्थियों में काफी उत्साह भी देखने को मिला। दो दिवसीय अप्रेंटिसशिप- कम – जॉब मेले में डिप्लोमा के अलावा इंजीनियरिंग डिग्री धारक एवं सामान्य स्नातक डिग्री धारक भी शामिल रहे। दो दिवसीय रोजगार मेले में लगभग 54 कंपनियों ने भाग लिया जिनमें राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी शामिल थीं। 
THE NEWS FRAME
राष्ट्रीय कंपनियों में टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, टाटा ब्लूस्कोप स्टील, रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटेड, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, मिकोन लिमिटेड, सी. एम. पी. डी. आई. आर. एस. बी. ट्रांसमिशन इंडिया लिमिटेड, फ्लीट गार्ड फिल्टर्स लिमिटेड के अतिरिक्त ज़ेड-एफ कमर्शियल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल रहीं। तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में विज़न इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, स्काईप्रो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियां शामिल हुई। 
THE NEWS FRAME
कॉलेज के प्राचार्य ‘डॉ. मोहम्मद रेयाज़’ ने ‘The Board of Practical Training(Eastern Region) under The ministry of Education Government of India, Department of Higher Education’ को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतने बड़े व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण-सह-रोज़गार मेले का आयोजन किया गया जो कॉलेज और इस राज्य के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अप्रेंटिसशिप- सह – जॉब A से उन्हें बहुत लाभ मिलेगा जो निरंतर नौकरी की तलाश में संघर्ष कर रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने इस तरह के मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष करने की भी बात कही। वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी ‘डॉ मोहम्मद मोअज़्ज़म नज़री’ जिनके देखरेख में इन दो दिनों का कार्यक्रम हुआ।  
THE NEWS FRAME
उन्होंने बताया कि बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का एक महत्वपूर्ण सहयोग रहा जिनकी वजह से 54 कंपनियां करीम सिटी कॉलेज में बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार के अवसर दिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस रोजगार मेले का उद्देश्य एक तरफ जहां युवक एवं युवतियों को रोज़गार देना है तो वहीं साथ ही साथ उन्हें प्रशिक्षित कर उन्हें उनके प्रतिभा को भी निखारना इसका उद्देश्य है। 
उन्होंने कॉलेज के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया है। बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (ईस्टर्न रीजन) के असिस्टेंट डायरेक्टर ‘के. चंद्रमौली’ जी ने करीम सिटी कॉलेज को धन्यवाद दिया और कॉलेज व्यवस्था की सराहना की। साथ ही साथ जिन कंपनियों ने भाग लिया उनका भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि सभी के सहयोग से ही इतने बड़े और व्यापक स्तर पर इस तरह का कार्यक्रम संपन्न हो पाया है। साथ ही साथ उन्होंने DHTE Govt of Jharkhand का भी शुक्रिया अदा किया।
THE NEWS FRAME

Leave a Comment