करीम सिटी कॉलेज में BBA के विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह आयोजित।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

करीम सिटी कॉलेज (साकची) जमशेदपुर के ऑडिटोरियम में बीबीए के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की। इस सभा में बीबीए के विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक शामिल हुए और कॉलेज के नियमों तथा सुविधाओं से अवगत हुए। 

बीबीए कोऑर्डिनेटर डॉ आफताब आलम ने सभी विद्यार्थियों तथा अतिथियों का स्वागत किया एवं स इस कोर्स में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं के लिए व्यापार क्षेत्र, निजी रोजगार तथा सरकारी नौकरियों में संभावनाओं के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। 

THE NEWS FRAME

कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी ने परीक्षा, पंजीयन एवं प्रमाण पत्रों से संबंधित जानकारी दी। उनके अतिरिक्त डॉ अनवर शहाब, डॉ फिरोज इब्राहिमी, डॉ एस एम यहिया इब्राहिम एवं डॉ मोहम्मद मोइज अशरफ ने सभा को संबोधित किया तथा व्यक्तित्व विकास के लिए कार्यरत यहां की विभिन्न संस्थाओं के बारे में बताया। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने सभा को संबोधित करते हुए इस बात पर विशेष बल दिया कि हम इसके लिए हमेशा प्रयत्नशील हैं कि हमारे महाविद्यालय से बीबीए करने वाले या दूसरे छात्रों की भी शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हो जाए। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में बीबीए का क्लास 16 अगस्त से प्रारंभ हो जाएगा। 

सभा का संचालन डॉ जाहिद परवेज ने किया तथा प्रो कस्तूरी ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभा की समाप्ति की घोषणा की।

Leave a Comment