जमशेदपुर | झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज (साकची, जमशेदपुर) ने अपने शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम रोटरैक्ट क्लब, करीम सिटी कॉलेज के सहयोग से आयोजित किया।
कॉलेज के ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:00 बजे आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ तमल देब (फिजिशियन मरसी हॉस्पिटल, जमशेदपुर) उपस्थित तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ एस राजी (वाइस चांसलर अल्का जैन विश्वविद्यालय) सम्मिलित हुए। डॉ अनूप गुप्ता (ऑर्थोपेडिक सर्जन) तथा श्री मदन बिहार की उपस्थिति भी सहयोगपूर्ण रही।कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में डॉ थमल देब के कॉलेज में पहली बार आगमन एवं सहयोगपूर्ण योगदान पर अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मानव जीवन का सबसे अनमोल रत्न है । यदि शरीर स्वस्थ है तो जीवन सुखी है और यदि शरीर स्वस्थ नहीं है तो ऐसा लगता है कि जीवन सफल नहीं हुआ। बड़ा एहसान वैज्ञानिकों और चिकित्सकों का है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए रात दिन सोचते हैं और मेहनत करते हैं। आज की कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ तमल देब ने सभा को संबोधित करते हुए टी बी जैसी खतरनाक बीमारी के कारणों, लक्षणों तथा उसे सुरक्षित रहने के उपायों पर विस्तृत वक्तव्य दिया।
उन्होंने कहा कि टी बी लाइलाज नहीं है फिर भी दुनिया में एचआईवी से भी अधिक मृत्यु इसी के कारण होती है। यह बीमारी एक आदमी से दूसरे आदमी में सांसों के संपर्क से फैलती है। इसके जीवाणु रंशनी और ताजा हवा में जीवित नहीं रहते।
दुर्भाग्य वश अगर कोई आदमी इस बीमारी का शिकार हो भी जाता है तो चिंता की कोई बात नहीं। इसका मुकम्मल इलाज मौजूद है। यदि 6 महीने का मुकम्मल इलाज हो जाए तो यह बीमारी बिल्कुल खत्म हो जाती है। सरकार टी बी के मरीजों के लिए मुफ्त जांच और मुफ्त इलाज के अतिरिक्त अन्य सहयोग भी प्रदान करती है।
कार्यक्रम का संचालन रोटरैक्ट क्लब के मॉडरेटर डॉ उधम सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डा बसूधरा राय ने किया। आज का कार्यक्रम काफी सफल एवं लाभकारी रहा।