करीम सिटी कॉलेज में स्पार्क ने आयोजित किया– “Enigma”

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

करीम सिटी के SPArC (सोसाइटी फॉर प्रोमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर) ने “एनिग्मा” क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे छः टीमें चयनित हो कर मेंस में पहुंची। तमाम प्रतिभागियों ने  अपनी पूर्ण क्षमता से प्रयास किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना एवं बच्चो का सामान्य ज्ञान का परीक्षण करने था।

प्रतियोगिता में टीम – डी की प्रीति यादव ( जो की बी.एस.सी सेमेस्टर – 1 की छात्रा है।) और मनीष नायक (जो की बी.एस.सी सेमेस्टर – 2 के छात्र है।) की टीम ने शीर्ष स्थान हासिल किया।

दूसरे स्थान पर टीम – ए के गौरव कुमार (जो की बी.एस.सी. सेमेस्टर – 4 के छात्र है।) और अभिनव शर्मा (जो की बी.ए. सेमेस्टर – 4 के छात्र है।) के विजेता रहे।

एनिग्मा के क्विज मास्टर प्रोफेसर साकेत कुमार थे जिन्होंने पीपीटी के माध्यम से बड़ी सुंदरता के साथ कार्यक्रम को संचालित किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज तथा स्पार्क के कोऑर्डिनेटर डॉ याहिया इब्राहिम ने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों को आशिर्वाद दिया जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में कालेज के शिक्षक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment