करीम सिटी कॉलेज में स्नातक (2023-2027) के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ स्वागत समारोह

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  ।  झारखण्ड 

करीम सिटी कॉलेज (साकची) जमशेदपुर में आज दोपहर 2:00 बजे स्नातक के नए सत्र (2023 2027) के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए विधिवत तथा परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज ऑडिटोरियम में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित हुआ जिसमें कला, विज्ञान एवं वाणिज्य तीनों संख्याओं के वे विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए जिन्होंने इस साल स्नातक में नामांकन कराया है। समारोह प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेवारियों को निभाने वाले कई प्राध्यापकों ने सभा को संबोधित किया।

लाइब्रेरी इंचार्ज डॉ मोहम्मद मुइज अशरफ ने बताया कि हमारी लाइब्रेरी में 60,000 से अधिक पुस्तक हैं। यहां वर्चुअल लाइब्रेरी भी है और हर प्रकार की सुविधा से सुसज्जित रीडिंग रूम है जिन से पूरी तरह लाभान्वित हुआ जा सकता है। उन्होंने बताया कि हम अपने विद्यार्थियों के लिए मास्टर सॉफ्ट इस्तेमाल करते हैं जिसके द्वारा अटेंडेंस से लेकर हर प्रकार की सूचना अपने विद्यार्थियों को उपलब्ध कराते हैं। डॉ यहिया इब्राहीम ने ‘स्पार्क’ के बारे में बताया कि यह एक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था है जिसमें छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी हुई कलात्मक प्रतिभाओं को उभरने के भरपूर अवसर प्रदान किए जाते हैं। 

THE NEWS FRAME

डॉ कौसर तसनीम ने वूमेन सेल के बारे में बताते हुए कहा कि हम इस प्लेटफार्म से छात्राओं की समस्याएं सुलझाते हैं एवं महत्वपूर्ण तथा ज्वलंत मुद्दों पर अभियान चलाते हैं। एनसीसी ऑफिसर मेजर डॉ फखरुद्दीन अहमद ने एनसीसी का परिचय कराया। डॉ आले अली एनएसएस ऑफिसर ने एन एस एस के महत्व पर प्रकाश डाला। डा उधम सिंह ने रोटरैक्ट क्लब की सेवा भावना पर प्रकाश डाला। उनके बाद वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ एमएम नजरी, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ आफताब आलम खान तथा प्लेसमेंट सेल की प्रभारी डॉ जी विजयलक्ष्मी ने सभा को संबोधित किया। 

मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी ने पंजीयन  परीक्षा तथा एबीसी आई डी की भरपूर जानकारी मुहैया कराई। अंत में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने सभी प्राध्यापकों से विद्यार्थियों का परिचय कराया तथा शहर के डीसी रह चुके रवि शंकर शुक्ला तथा सूरज कुमार के साथ इसरो के वैज्ञानिक जमशेद खान जैसे अपने सफल विद्यार्थियों का उदाहरण देते हुए अपने छात्र छात्राओं को जीवन में कुछ खास करने का उपदेश दिया और उन्हें अपनी दुआओं से नवाजा। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ मोहम्मद यहिया इब्राहीम तथा प्रो साकेत कुमार ने किया। अंत में कॉलेज का तराना तथा राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्त हुई।

Leave a Comment