करीम सिटी कॉलेज में संगीत प्रतियोगिता का हुआ समापन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

करीम सिटी कॉलेज के साकची प्रांगण में एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कौमी एकता सप्ताह के छठवें दिन संगीत प्रतियोगिता के समापक (फाइनल) का आयोजन  सोमवार, 22 मई 2023 को किया गया। 

इस वर्ष संगीत का विषय बॉलीवुड रेट्रो रखा गया था, जिसमें सभी गायकों ने एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर संगीतकार  सैयद नदीम, रविंदर सिंह, अफरोज आलम  उपस्थित रहे।

THE NEWS FRAME

एकल गायन में प्रथम पुरस्कार स्वर्णेंदु महापात्र, द्वितीय पुरस्कार शिप्रा महंती और तृतीय पुरस्कार आयुष मित्रा को मिला। युगल गायन में प्रथम पुरस्कार स्वर्णेंदु  महापात्र एवं प्रेरणा पांडे, द्वितीय पुरस्कार मितुल सरकार एवं हरप्रीत कौर,और तृतीय पुरस्कार हर्ष झा और मुस्कान कुमारी को मिला। सभी निर्णायको को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

कौमी एकता सप्ताह का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह 23 मई 2023 को 3:00 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर जयंत शेखर  उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज  एवं एनएसएस  स्वयंसेवकों का भरपूर योगदान रहा। 

Leave a Comment