करीम सिटी कॉलेज में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजित।

जमशेदपुर, 10 सितंबर 2024: करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ गाइडेंस एंड काउंसलिंग के तत्वाधान में कार्यशाला आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कालेज के प्राचार्ज डॉ मोहम्मद रेयाज ने की। स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निधि श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती इशिका डे (प्रिंसिपल- तारापुर स्कूल, जमशेदपुर) सम्मिलित हुईं।

प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने आमंत्रित अतिथियों तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी बेहतर काउंसलर बनकर समाज को नया जीवन प्रदान करेंगे क्योंकि मैं देख रहा हूं कि वर्तमान समय में आत्महत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी आई है और ऐसी स्थिति में अच्छे काउंसलर्स की बहुत जरूरत है।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : विधायक समीर कुमार मोहंती ने सड़क दुर्घटना में मृत अमल गोप के परिजनों से की मुलाकात, दी सांत्वना।

मुख्य अतिथि श्रीमती श्रीवास्तव तथा मुख्य वक्ता ने समाज में बढ़ते हुए आत्महत्या की घटनाओं की रोकथाम पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि माता-पिता तथा शिक्षक के रूप में हमें चाहिए कि अपने व्यवहार में नरमी लाएं और बचों को अच्छी सोच तथा उन्हे अच्छे माहौल उपलब्ध कराने की कोशिश करें और हम एक काउंसलर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर आत्महत्या की रोकथाम में सफलता प्राप्त करें।

अतिथियों के अलावा रोटरैक्ट क्लब के प्रभारी डी डॉ उधम सिंह तथा अंत में केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ जकी अख्तर ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा की आत्महत्या कोई ऐसा मामला नहीं है जिसका अंदाजा पहले से नहीं लगाया जा सकता। अतः समाज या परिवार के बड़े लोग यदि थोड़ा सा सजग रहें और किसी काउंसलर की सहायता ले तो निश्चित रूप से आत्महत्या की घटनाओं को रोका जा सकता है।

कार्यशाला में नेहा चंद्रानी और मोनिका ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रो मोहम्मद ईसा के अलावा कई शिक्षक मौजूद थे।
अंत में मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ एस पण्डा ने यह कहते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया कि जीवन में जो अपनेआप से प्यार करेगा वह कभी आत्महत्या के बारे में कभी नही सोचेगा।

Leave a Comment