जमशेदपुर | झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज साकची, जमशेदपुर के उर्दू स्नातकोत्तर विभाग तथा करीम सिटी कॉलेज (मानगो कैंपस) के उर्दू विभाग में अलग-अलग विश्व उर्दू दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। साकची कैंपस के स्नातकोत्तर उर्दू विभाग के कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ अफसर काजमी ने की तथा सभा का संचालन डॉ शाहबाज अंसारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो मोहम्मद ईसा ने किया। प्रो अहमद बद्र, सेवानिवृत्ति प्राध्यापिका प्रो सीमा जबीं तथा डॉ अनवरी बेगम अतिथि स्वरूप शामिल हुए।
छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर भाषण तथा गजलें प्रस्तुत कीं। मिन्नतुल्लाह ने तिलावत की, हस्साम गनी तथा निकहत परवीन ने उर्दू के विषय पर भाषण दिए। सैफ अली ने नात शरीफ पढ़ी, नाफिया ने मशहूर नज़्म उर्दू है मेरा नाम तथा आफरीन ने जॉन एलिया की गजल तरन्नुम से पढ़कर सभा से खूब दादें वसूलीं। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों के बाद तीनों मेहमानों ने सभा को संबोधित किया और उर्दू की सुंदरता, विशेषता तथा उसकी वर्तमान स्थिति पर बात की।
इधर मानगो कैंपस में भी विश्व उर्दू दिवस के कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किए गए इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं जिनमें लेखन, गजल तथा नजम ख्वानी, उर्दू क्विज तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई और सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह है देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।
इस अवसर पर मल्टीपरपज हॉल में एक सभा का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी एसके अनवर ने की तथा मुख्य अतिथि के तौर पर अफसाना निगार तनवीर अख्तर रूमानी शामिल हुए। उर्दू विभाग के शिक्षक सैयद महफूज आलम तथा कार्यक्रम की कन्वीनर तरन्नुम बेगम भी मंच पर मौजूद रहीं। सभा का संचालन मोहम्मद फिरोज खान ने किया तथा कन्वीनर तरन्नुम बेगम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए अपने सभी साथी शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया।