करीम सिटी कॉलेज में रोजगार की संभावनाओं के विषय पर व्याख्यान का आयोजन

THE NEWS FRAME

Jamshedpur  :शुक्रवार 3 फरवरी, 2023 

करीम सिटी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में आज एक व्याख्यान का आयोजन हुआ। व्याख्यान का विषय था- “न्यू एज करियर्स इनसाइट” (वर्तमान समय में नए रोजगार की संभावनाएं) तथा मुख्य वक्ता श्री राकेश तिवारी थे जो एक प्रख्यात शिक्षाविद और अंतरराष्ट्रीय करियर कोच हैं। उन्होंने स्नातक के छात्र छात्राओं से भरी सभा में निर्धारित विषय पर काफी विस्तार से अपनी बात रखी। 

उन्होंने पारंपरिक अवसरों के विषय में बात की, जिनमें यूजर इंटरफेस डिजाइन  प्रोडक्शन डिजाइन  डिजिटल एंड मास मीडिया में एमबीए  एडवरटाइजिंगन डिजिटल मार्केटिंग, फैशन डिजाइनिंग टेक्नोलॉजी  एमबीए इन एनर्जी इकोनॉमिक्स, एमबीए इन एंबीशन मैनेजमेंट, एमबीए इन मीडिया इवेंट मैनेजमेंट इत्यादि उभरते हुए रोजगार के नए आयामों पर प्रकाश डाला। छात्रों को यह बताना अति आवश्यक है कि गिनती के कुछ पारंपरिक अवसरों के अलावा आज की बदलती परिस्थितियों में नए अवसरों के द्वार खोल रही हैं जिनसे उनका परिचय कराना अति आवश्यक है। 

THE NEWS FRAME

श्री राकेश तिवारी इस क्षेत्र के अत्यंत अनुभवी व्यक्ति हैं उन्होंने पीपीटी के माध्यम से बच्चों का लगभग 45 मिनट का एक सेशन लिया। अंत में छात्रों की उत्सुकता और सवालों का संतोषजनक उत्तर भी दिया। सभा की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य एवं इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन सिंह ने की। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि उनको समय रहते आने वाले समय में उपलब्ध ऐसे अवसरों के विषय में अपनी रुचि और ज्ञान बढ़ाना चाहिए। मुख्य अतिथि का परिचय राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष डॉ अनवर शहाब ने प्रस्तुत किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ टी के काजमी ने किया। सौ से भी अधिक छात्र-छात्राओं की इस सभा का संचालन डॉ अमान मोहम्मद खां सहायक अध्यापक ने किया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment