करीम सिटी कॉलेज में मैनेजमेंट एजुकेशन पर गेस्ट लेक्चर NEP/NAAC Coordinator, KU का हुआ स्वागत।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

करीम सिटी कॉलेज के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के तत्वाधान में आज एक गेस्ट लेक्चरर आयोजित हुआ जिसके मुख्य वक्ता डॉ पी के पानी (NEP/NAAC Coordinator, KU, Chaibasa) थे। कार्यक्रम कॉलेज के सभागार में आयोजित हुआ। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से भरी सभा को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा तो अपने आप में अनमोल है परंतु आर्थिक और सामाजिक रूप से जीवन सफल बनाना हो तो समय और युग की आवश्यकताओं के अनुसार विषय का चयन करना चाहिए और इसमें कोई संदेह नहीं कि यह युग व्यापार का युग है। 

डॉ पी के पाणी ने निर्धारित विषय पर विस्तार पूर्वक अपने विचार सभा के समक्ष रखें। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी प्रबंधन को लेकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन्हें चाहिए की वे केवल क्लासरूम तक सीमित नहीं रहें बल्कि व्यावहारिक रूप से समय का आकलन करें। उद्योग जगत पर अपनी निगाह रखें और उनसे संबंध स्थापित करने की कोशिश करें। उन्होंने बताया कि NEP के तहत मैनेजमेंट के कोर्स पर विशेष बल दिया गया है क्योंकि मैनेजमेंट शिक्षा समय की मांग है। बी बी ए के कोऑर्डिनेटर डॉ आफताब आलम ने भी सभा को संबोधित किया और प्रबंधन शिक्षा की बारीकियों तथा महत्व को बताया। 

कार्यक्रम का संचालन आयशा दिनारिया तथा निबस मुस्तफा ने किया। सभा में प्राचार्य के अलावा मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी, कला संकायाध्यक्ष डॉ अनवर शहाब, डा जाहिद परवेज,  प्रो कस्तूरी एवं सैयद साजिद परवेज के अलावा कई शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Comment