करीम सिटी कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर व्याख्यान आयोजित

THE NEWS FRAME

Jamshedpur  :शुक्रवार 3 फरवरी, 2023 

करीम सिटी कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट ऑफ गाइडेंस एंड काउंसलिंग एवं मनोविज्ञान स्नातकोत्तर विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक व्याख्यान आयोजित किया गया जिसका विषय था-“स्टेटस ऑफ मेंटल हेल्थ इन इंडिया”। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वीआई टी के डॉ सैयद खालिद परवेज शामिल हुए। निर्धारित विषय पर अपनी व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए डॉ परवेज ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य मनुष्य के लिए बहुत ही अहम है। 

आजकल पूरी दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंता है और उसमें बेहतरी लाने की कोशिश जारी है। डब्ल्यू एच ओ ने भी इसकी तरफ काफी ध्यान दिया है। उन्होंने ट्रेस को दूर करने के लिए बहुत सारे उपाय बताएं तथा कुछ प्रायोगिक उदाहरण भी प्रस्तुत किए। मनुष्य के व्यक्तित्व के अलग-अलग प्रकार के मानसिक दबाव को अलग-अलग तरीके से खत्म किया जा सकता है। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पोस्ट ग्रेजुएट ऑफ गाइडेंस एंड काउंसलिंग के इंचार्ज डॉ जकी अख्तर ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया तथा व्याख्यान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सभा के अंत में छात्र-छात्राओं ने भी अपनी ओर से समस्याएं रखीं जिनका संतोषप्रद उत्तर मुख्य वक्ता की तरफ से दिया गया। 

सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में विभाग को बधाई दी और यह कहा के आज के समय में यह विषय बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस पर समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment