करीम सिटी कॉलेज में मनाया गया ग़ालिब दिवस

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के उर्दू विभाग ने “ग़ालिब दिवस” पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम मास कम्युनिकेशन के स्टूडियो में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की तथा विशेष तौर पर सेक्रेटरी डॉ मोहम्मद जकारिया सम्मिलित हुए। एम ए के छात्र सफदर हारून ने तिलावत कुरान किया द्वारा कार्यक्रम को प्रारंभिक किया।

मोहम्मद जीशान सल्फी ने सभा में उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया, मोहम्मद मिनहाज आलम तथा सादिया उस्मानी ने गालिब के व्यक्तित्व तथा साहित्य में उनके महत्व पर पर्चे पढ़े तथा नाफिया निशात और हारुन ने गालिब की चुनिंदा गजलें सभा में प्रस्तुत कीं। उनके बाद महाविद्यालय के सचिव डॉ मोहम्मद जकरिया, प्रो मोहम्मद ईसा तथा डॉ उधम सिंह ने मिर्ज़ा ग़ालिब के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

THE NEWS FRAME

अंत में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अध्यक्षीय भाषण किया और कार्यक्रम के लिए उर्दू विभाग को बधाई दी। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ शाहबाज अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस सभा में विद्यार्थियों के अतिरिक्त डॉ नेहा तिवारी, डॉ मुजाहिदुल हक, डॉ सादिक इकबाल, डॉ इंद्रसेन सिंह एवं सैयद साजिद परवेज की उपस्थिति विशेष रही।

यह भी पढ़ें : डेलॉयट (Deloitte) दक्षिण एशिया के टेक्नोलॉजी एंड ट्रांसफॉर्मेशन अध्यक्ष सतीश गोपालैया ने एक्सएलआरआई (XLRI) के साथ साझेदारी मजबूत की, भविष्य के नेताओं को किया प्रेरित

Leave a Comment