करीम सिटी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

करीम सिटी कॉलेज के साकची प्रांगण में कॉलेज एनएसएस एवं नेहरू युवा केंद्र पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ जिस में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के खेल एवं कार्यक्रम के प्रमुख हेमंत गुप्ता तथा सन्माननीय अतिथि के रूप में  टाटा स्टील के इंटरनेशनल हैंडबॉल कोच एवं स्वास्थ्य खेल कल्याण डिविजन के कार्यकारी डॉ हसन इमाम मलिक सम्मिलित हुए। 

THE NEWS FRAME

करीम सिटी कॉलेज प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने स्वागत भाषण दिया तथा अपने हाथों से अतिथियों को पुष्पगुच्छ समर्पित कर उनका सम्मान किया। एनवाईकेएस लेखा एवं कार्यक्रम सहायक आशीष जैन, एन एस एस के प्रमुख डॉ आले अली, मास कम्युनिकेशन की प्रमुख डॉ नेहा तिवारी और और एन एस एस समन्वय सैयद साजिद परवेश विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। मंच पर उपस्थित हेमंत गुप्ता ने कहा कि, अगर देश का युवा आगे की ओर बढ़ेगा तो भारत भी आगे की ओर अग्रसर होगा‌।

डॉ मलिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवा होने का मतलब केवल यह नहीं है कि शरीर जवान हो बल्कि युवा होने का मतलब यह है कि आदमी की आत्मा जिंदा हो और वह अपने अन्दर देश तथा समाज के लिए कुछ बेहतर करने का जज्बा और हौसला रखें।

प्रिया मुर्मू द्वारा स्वागत डांस किया गया, हर्ष झा द्वारा गाना गया और आयुष अस्थाना द्वारा कविता प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डांस पर फॉर्मेंस किया गया खुशबू कुमारी द्वारा भाषण  प्रस्तुत किया गया और अंतिम पलों में हेमंत गुप्ता को मोमेंटो प्रदान करके कार्यक्रम का समापन किया गया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment