करीम सिटी कॉलेज में फैकेल्टी अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 07 फरवरी , 2023 

करीम सिटी कॉलेज के आइक्यूएसी के तत्वधान में फैकल्टी अवेयरनेस प्रोग्राम कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में साकची और मानगो दोनों कैंपस के शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेंगलुरु से आए हुए अल-अमीन एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन उमर इस्माइल खान जिनका स्वागत करीम्स ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद अशफाक करीम साहब ने किया तथा उनका परिचय प्रस्तुत किया। 

THE NEWS FRAME

उन्होंने अल-अमीन एजुकेशनल सोसाइटी की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह संस्था राष्ट्रीय स्तर पर आधुनिक एवं उच्च शिक्षा प्रदान कर नई पीढ़ी का इतिहास रच रही है। इसी के साथ उन्होंने अपनी संस्था के प्राध्यापकों की प्रशंसा करते हुए यह कहा कि यही लोग हमारी शक्ति हैं जिनके प्रयासों से हम शिक्षा के हर क्षेत्र में आगे रहे हैं। 

उनके बाद करीम सिटी कॉलेज के सचिव तथा पूर्व प्राचार्य डॉ मोहम्मद जकरिया ने अपनी संस्था करीम्स ट्रस्ट का इतिहास तथा उसकी उपलब्धियों से सभा तथा मुख्य अतिथि को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हमारे महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं जिस प्रकार शिक्षा में आगे हैं उसी तरह से खेलकूद तथा टेक्नोलॉजी में भी आगे हैं। लगभग प्रत्येक वर्ष हमारे एनसीसी यूनिट तथा एन एस एस के बच्चे गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होते हैं तथा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। मुख्य अतिथि के संबोधन से पहले सभा के समक्ष एक वीडियो प्रदर्शित किया गया जिसमें अल-अमीन एजुकेशनल सोसाइटी की इमारतें तथा वहां की शैक्षणिक व्यवस्था को दिखाया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में अपनी संस्था के उद्देश्य तथा शिक्षण प्रशिक्षण पद्धति की विवेचना करते हुए बताया कि इस संसार में महान कार्य को करने के पीछे महान उद्देश्य, धैर्य तथा अथक परिश्रम की आवश्यकता होती है। 

THE NEWS FRAME

मुख्य अतिथि के साथ उनकी पत्नी अम्बरीन खान बेंगलुरु से जमशेदपुर आई तथा सभा में उपस्थित रहीं। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर डॉ यहिया इब्राहिम ने किया। सभा में मौजूद करीम सिटी कॉलेज के शिक्षकों ने प्रेरणा ली और एक नई ऊर्जा अपने अंदर महसूस की।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment