“करीम सिटी कॉलेज में ‘फलक’ के कैंपस पर ‘मकालत-ए-महफूज’ की पुस्तक का लोकार्पण”

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के कैंपस में, ‘फलक’ की सांस्कृतिक तथा साहित्यिक संस्था ने सैयद महफूज आलम की पुस्तक “मकालत-ए-महफूज” का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उनके अनेक लेखक और साहित्यिक मित्र मौजूद थे। पुस्तक में कोलकाता से प्रकाशित आलोचनात्मक लेख हैं।

यह भी पढ़े : सरिया में हल्की आंधी का कहर, विशाल आम का पेड़ धराशाही, बच्चे बाल-बाल बचे

करीम सिटी कॉलेज

यह भी पढ़े : जमशेदपुर में मौसम का मिजाज बदला, हल्की बारिश और ठंडक से राहत

समारोह में सैयद शमीम अहमद मदनी ने अध्यक्षता की, और मुख्य अतिथि मोहम्मद जकरिया थे। पुस्तक का समीक्षात्मक लेख डा अख्तर आजाद और अतिथि अशरफ अहमद जाफरी ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने सैयद साहब की सेवा की प्रशंसा की। ‘फलक’ की सचिव महजबीन सिद्दीकी ने समारोह को समाप्त किया।

Leave a Comment