करीम सिटी कॉलेज में प्रसिद्ध नृत्यांगना सूची जाह्नवी बेहरा का हुआ कार्यक्रम।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर 29 जनवरी 2024 : करीम सिटी कॉलेज के जनसंचार विभाग ने स्पिक मैके के सौजन्य से कल दोपहर 2:30 बजे कॉलेज सभागार में ओडिसी शास्त्रीय नृत्य पर एक व्याख्यान सह प्रदर्शन सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम की प्रस्तुति अंतरराष्ट्रीय स्तर के नृत्यांगना सूची जाह्नवी बेहरा ने दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। करीम्स ट्रस्ट के सचिव और करीमिया एजुकेशनल परिसर के शिक्षा निदेशक डॉ. मोहम्मद ज़करिया, परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएन त्रिपाठी, जनसंचार विभाग की प्रभारी प्रोफेसर डॉ. नेहा तिवारी, स्पिक मैके की क्षेत्रीय समन्वयक श्रीमती भारती बनर्जी, ओडिसी शास्त्रीय नृत्यांगना सुश्री जान्हबी बेहरा और अन्य साथी कलाकारों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया। 

THE NEWS FRAME

भुवनेश्वर से पधारी प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना सुश्री जान्हबी बेहरा ने  शास्त्रीय ओडिसी नृत्य के आरंभ की पृष्ठभूमि बताते हुए छात्राओं का मुद्राओं की भाषा से परिचय करवाया साथ ही उन्हें भी प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया। इसके उपरांत संगत कलाकार श्रीमती हरप्रिया स्वैन (गायन), श्री सौम्या रंजन (मर्दल ) और श्री आशीष कुमार (वायलिन ) के साथ ओडिसी शास्त्रीय नृत्य पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। इसमें जगन्नाथ भगवान से प्रार्थना, सीता हरण का दृश्य एवं पंचतत्व का प्रदर्शन शामिल है। वर्षा काल में होने वाले हर्षोल्लास में नायक नायिका के आपसी संवाद का भी खूबसूरत चित्रण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर जकारिया ने कहा कि जब शरीर के हर अंग को जुबान मिल जाए तो वह नृत्य बन जाता है वही स्वागत भाषण में डॉ बी एन त्रिपाठी ने कहा कि भारत में विभिन्न प्रकार की लोक और शास्त्रीय नृत्य परंपराएं हैं जिन्हें बचा कर रखना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर बोलते हुए स्पिक मैके की क्षेत्रीय संयोजिका भारतीय बनर्जी ने करीम सिटी कॉलेज प्रबंधन की कला और साहित्य को संरक्षण देने में भूमिका की सराहना की। 

THE NEWS FRAME

करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मास कम्युनिकेशन विभाग को बधाई दी। कार्यक्रम में करीम सिटी कॉलेज के सभी विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं बड़ी संख्या में कॉलेज के तमाम फैकल्टी मेंबर्स भी मौजूद रहे धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए विभाग की अध्यक्ष डॉ नेहा तिवारी ने स्पीकमेके से इसी तरह के कार्यक्रमों के आयोजन को करवाते रहने की कामना व्यक्त की।

कार्यक्रम में स्पीकमेके के स्थानीय कोऑर्डिनेटर श्री रणजीत सिंह  उपस्थित रहे। कार्यक्रम की उद्घोषणा तासीर शाहिद ने की। सैयद साजिद परवेज़ और सैयद शाहजेब परवेज़ का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा।

Leave a Comment