करीम सिटी कॉलेज में दो दिवसीय अपरेन्टिसशिप-कम-जॉब मेला

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

करीम सिटी कॉलेज (साकची) में दो दिवसी Apprenticeship-cum-Job Mela  का आयोजन वाणिज्य संकाय ने The Board of Practical Training (Eastern Region) under the Ministry of Education Government of India, Department of Higher Education के सहयोग से आयोजित किया जिसमें टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, अशोका स्काई मेटलस प्रा. लि., JCACPL सहित पच्चास से अधिक कम्पनियाँ भाग ले रही हैं। जिनमें तीस कम्पनियां पहले दिन और बाकी दूसरे दिन भाग लेंगी। इस रोजगार मेले म तीन हजार से अधिक रोजगार के इच्छुक बी. ई., डिप्लोमा एवं सामान्य ग्रजुएट युवकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया जो इन दो दिनों मेें अपनी पसन्द की कम्पनियों में साक्षातकार देंगे। आज पहले दिन लगभग बारह सौ युवकों ने साक्षात्कार दिया। 

THE NEWS FRAME

इस रोजगार मेले का उदघाटन समारोह कॉलेज ऑडिटोरियम में पूर्वाहण ग्यारह बजे आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. जयन्त शेखर उपस्थित हुए। उनके अलावा श्री के. चन्द्रा मौली (Asstt. Director, Board of Practical Training, Ministry of Education, Government of India)  बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। 

कॉलेज के प्राचार्य डा. मोहम्मद रेयाज ने अतिथियों तथा विभिन्न कम्पनियों से आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत करने के बाद अपने सम्बोधन में यह कहा कि देश में नौजवानों के सामने रोजगार की बड़ी समस्या है और इस हालत में इस रोजगार मेेले का आयोजन करना मैं अपना सौभाग्य समझता हूं। 

THE NEWS FRAME

श्री के चन्द्रा ने अपने सम्बोधन में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार नेशनल अप्रेन्टिसशिप ट्रेनिंग स्कीम चला रही है जिसके तहत अप्रशिक्षित स्नातक तथा डिप्लोमा वाले युवकों को अलग अलग कम्पनियों में एक साल का प्रशिक्षण मुहैया कराया जायगा जिसमें उन्हें स्टाइपेन के साथ साथ प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा और एक के साल के प्रशिक्षण के बाद उन की नियुक्ति स्थाई तौर पर की जाएगी। 

मुख्य अतिथि डा. जयन्त शेखर ने कोल्हान विश्वविद्यालय की तरफ से सभी अधिकारियों तथा विभिन्न कम्पनियों से आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस स्तर की प्रतिभा हमारे झारखण्ड के युवकों में है वह और कहीं नहीं मिलेगा। 

वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष और नोडल ऑफिसर NATS डा. मोहम्मद मोअज्जम नज़री ने बताया कि छात्रों के बीच प्रशिक्षण का होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण से उनके अन्दर कुशलता एवं योग्यता का गुण आता है जिससे उन्हें स्थाई तौर पर अच्छे पैकेज के साथ रोजगार मिल सकता है। 

मंच का संचालन डा. ज़की अख्तर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. फौज़िया तबस्सुम ने किया।

Leave a Comment