करीम सिटी कॉलेज में झारखंड के दो महान शायरों पर गेस्ट लेक्चर आयोजित हुआ

 

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

करीम सिटी कॉलेज के उर्दू स्नातकोत्तर विभाग के तत्वधान में एक गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया जो दो पालियों में आयोजित हुआ। पहली पाली में महान उर्दू शायर प्रकाश फिकरी पर तथा दूसरी पाली में शायक मुजफ्फरपूरी पर व्याख्यान हुआ। दोनों महान शायरों का संबंध झारखंड से था। आमंत्रित वक्ता शहर के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि प्रोफेसर अहमद बद्र थे। पहली सभा की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की तथा दूसरी पाली की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ अफसर काजमी ने की। 

प्रो अहमद बद्र ने प्रकाश फिकरी के बारे में कहा कि उनका संबंध आधुनिकता से था और उनकी शायरी में जमाने का दर्द मुख्य विषय बनकर उभरता है लेकिन शायक मुजफ्फरपूरी की शायरी में प्रगतिशीलता के साथ-साथ आधुनिकता की भी झलक मिलती है और उनकी रचनाओं में उदासीनता के विपरीत आशावादिता दिखाई देती है। 

THE NEWS FRAME

प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि ये दोनों महान शायर हमारी इसी धरती के थे और ये ऐसे शायर थे जिन्होंने न केवल भारत में बल्कि पूरे साहित्य जगत में झारखंड और जमशेदपुर का नाम रौशन किया और अपने पीछे ऐसे नक्शे कदम छोड़े जिनकी पैरवी करके आज भी साहित्य की ऊंची सीढ़ियों तक चढ़ा जा सकता है। 

इस कार्यक्रम में डॉ फिरोज इब्राहिमी, प्रो मोहम्मद ईसा, डॉ उधम सिंह, डॉ शाहनवाज अहमद,  डॉ मुजाहिदुल हक आदि प्राध्यापकों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभा का संचालन डॉ शहबाज अंसारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अफसर काजमी ने किया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment