जमशेदपुर । करीम सिटी कॉलेज के इग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) अध्ययन केंद्र में जुलाई 2024 सत्र के विद्यार्थियों के लिए कॉलेज ऑडिटोरियम में परिचय सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवनामांकित छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
सत्र की शुरुआत इग्नू के समन्वयक डॉ. एस. एम. यहिया इब्राहीम द्वारा विद्यार्थियों के स्वागत के साथ हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, पाठ्य पुस्तकों और इग्नू से जुड़ी अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. इब्राहीम ने बताया कि इग्नू की सभी पुस्तकें हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों रूपों में उपलब्ध हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को उन उपयोगी वेबसाइट्स के बारे में भी बताया जो उनके अध्ययन में मददगार साबित हो सकती हैं।
डॉ. इब्राहीम ने इग्नू की बढ़ती लोकप्रियता और इसके द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि अध्ययन केंद्र सोमवार से शनिवार अपराह्न 3:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक और रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खुला रहता है। शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है। विद्यार्थियों को कार्यालय के समय पर पहुंचकर या दूरभाष के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त करने की सुविधा दी गई है। इसके लिए उन्होंने कार्यालय और मोबाइल नंबर भी साझा किए।
यह भी पढ़ें : 5 साल पहले बनी पानी की टंकी का ट्रायल सफल, सब कुछ दुरुस्त, हफ्ते भर में पेयजल पहुंचाने का काम पूर्ण हो – सरयू राय
उन्होंने इग्नू की परीक्षा प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा कि परीक्षाएं साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित होती हैं। मार्च और सितंबर में असाइनमेंट जमा करना होता है और परीक्षा फॉर्म भरने के साथ-साथ रीरजिस्ट्रेशन करना होता है।
डॉ. इब्राहीम ने सत्र के अंत में अध्ययन केंद्र पर कार्यरत इग्नू के जिम्मेदार व्यक्तियों जमशेद अली, शमीम और जावेद से भी विद्यार्थियों का परिचय कराया।
इस परिचय सत्र में काउंसलर डॉ. मोहम्मद शाहनवाज, प्रो. ए. के. दास, डॉ. रंभा कुमारी और शेख मसूद ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने आवश्यक जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान कर कार्यक्रम को सार्थक बनाया।
इग्नू के इस परिचय सत्र ने विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा और भविष्य की योजना को बेहतर तरीके से समझने का अवसर प्रदान किया।