शिक्षा
करीम सिटी कॉलेज में इग्नू का परिचय सत्र आयोजित
जमशेदपुर | झारखण्ड
‘इग्नू’ (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) के करीम सिटी कॉलेज अध्ययन केंद्र पर जनवरी 2023 सत्र के विद्यार्थियों के लिए कॉलेज ऑडिटोरियम में पूर्वाहन 11:00 बजे परिचय सत्र आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम इतिहास विभाग की प्राध्यापिका डॉ कौसर तस्नीम ने इग्नू के नवनामांकित विद्यार्थियों का स्वागत किया उसके बाद उन्होंने पाठ्यक्रम तथा पाठ्य पुस्तकों से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया की इग्नू की सभी पुस्तकें हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों रूपों में उपलब्ध हैं। उन्होंने कुछ ऐसे वेबसाइट से भी विद्यार्थियों को परिचित कराया जो विद्यार्थियों की सहायता में काफी लाभदायक है। उनके बाद इग्नू के समन्वयक डॉ एस एम यहिया इब्राहीम विद्यार्थियों से रूबरू हुए।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए वर्तमान समय में इग्नू की बढ़ती हुई लोकप्रियता और उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। साथ ही उन्होंने अपने अध्ययन केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हमारा अध्ययन केंद्र सोमवार से शनिवार तक अपराहन 3:30 बजे से लेकर 6:00 बजे तक खुला रहता है। रविवार को इग्नू कार्यालय का समय 10:00 बजे से 2:00 बजे तक है और प्रत्येक शुक्रवार को सप्ताहिक अवकाश रहता है।
विद्यार्थी कार्यालय के समय के अनुसार पहुंचकर या दूरभाष से संपर्क कर हर तरह का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने ऑफिस का दूरभाष नंबर तथा मोबाइल नंबर भी जारी किया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया की इग्नू की परीक्षा का समय निश्चित है- इसकी परीक्षाएं जून में और दिसंबर में होती हैं। मार्च और सितंबर में असाइनमेंट जमा करना है, परीक्षा के लिए फॉर्म भरना है और रीरजिस्ट्रेशन भी कराना है। डा इब्राहीम ने अंत में अपने अध्ययन केंद्र पर कार्यरत इग्नू के जिम्मेवार मिस्टर जमशेद, मिस्टर शमीम और मिस्टर जावेद से परिचित करा कर धन्यवाद ज्ञापन किया और सभा की समाप्ति की घोषणा की।