जमशेदपुर : करीम सिटी कालेज, साकची, जमशेदपुर में ‘स्पार्क’ (सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एवं कल्चर) के तत्वाधान द्वारा हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में विद्यार्थियों की स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विभाग के 25 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज, स्पार्क के आयोजक डॉ एस एम यहिया इब्राहीम, प्रो गौहर अजीज तथा सैयद साजिद परवेज के अलावा कई शिक्षक उपस्थित हुए। दो बसूधरा राय, डॉ संध्या सिंहा और डॉ तुफैल अहमद ने निर्णायक की भुमिका निभाई।
प्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘स्पार्क’ कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।
Read More : कदमा थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, अवैध निर्माण कार्य को किया गया जमींदोज
डॉ एस एम यहिया इब्राहीम ने कहा कि मैं सभी विद्यार्थियों के जीवन को उच्चतम स्तर तक ले जाने की कामना करता हूं। इस प्रतियोगिता में हिंदी में प्रथम स्थान शाश्वत त्रिपाठी, द्वितीय स्थान अनुषा दास और तृतीय स्थान आयुष अस्थाना को मिला। अंग्रेजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरनीत बावा द्वितीय स्थान कशिश फिरोज और तृतीय स्थान आसमा रेहमान को मिला। उर्दू प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरफराज शाद तथा द्वितीय स्थान ज़ीशान सल्फी ने हासिल किया।