करीम सिटी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग ने आयोजित किया जेनिथ 2.0

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

करीम सिटी कॉलेज ऑडिटोरियम में अंग्रेजी विभाग द्वारा जेनिथ 2.0 का आयोजित किया गया। ये कार्यक्रम एक सम्मेलन था जिसमें स्नातकोत्तर सेमेस्टर 1 एवं 3 तथा स्नातक के छात्र-छात्रा शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें गीत संगीत तथा विचाराभिव्यक्ति प्रशंसा योग्य रहा। शिक्षक की तरफ से प्रोफेसर एके दास ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने छात्र-छात्राओं के लिए उत्साहित वर्धक शब्द कहे। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के बीच भाईचारा और सामाजिकता का विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कॉलेज का अंग्रेजी विभाग एक जिंदा विभाग है जो हर सकारात्मक मंच पर अपनी उपस्थिति का एहसास दिलाता है।

कार्यक्रम का आयोजन सेमेस्टर 3 और 1 के विद्यार्थियों ने किया। इस कार्यक्रम के संचालक शिउली पलीत, कनाई लाल मुर्मू, भास्कर भकत, उमेश, सेहनावाज, मोहित, अनुपम एवं रोहित थे। इनमे अंग्रेजी विभाग के शिक्षक प्रोफेसर अशोक दास, डा बासुधरा रॉय, डा नेहा तिवारी एवं प्रोफेसर साकेत कुमार मौजूद थे। इस कार्यक्रम की मेजबानी शिउली पलीत एवं लाइबा कामरान ने किया।

Leave a Comment