जमशेदपुर | झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज (मानगो कैम्पस) जमशेदपुर में इंटरमीडिएट के नए सत्र 2023-2025 के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज और कॉलेज के प्रभारी डॉ शैख अनवर अली उपस्थित थे। प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नैतिकता और बुद्धिमत्ता की बात की। उन्होंने कहा कि एक विद्यार्थी के लिए सबसे आवश्यक जो बात है वह है अनुशासन जिसकी गरिमा बनाए रखना विद्यार्थियों का धर्म है।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारा महाविद्यालय न केवल पठन-पाठन पर केंद्रित है बल्कि विद्यार्थियों में एक बहुमुखी व्यक्तित्व को उभारने के लिए टीम वर्क, कुशल नेतृत्त्व, दृढ़ संकल्प, स्वभाव में लचीलापन, आत्मविश्वास तथा आत्म सम्मान आदि जैसे व्यक्तिगत गुणों को विकसित करने का प्रयास किया जाता है।
प्रभारी डॉ अनवर अली ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने जीवन में तभी सफल हो सकते हैं जब वे अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उसके लिए मेहनत करें। मंच का संचालन दरख्शां आफ्ताब तथा धन्यवाद ज्ञापन फैजा मकसूद द्वारा किया गया। विज्ञान के प्रभारी शाहनवाज आलम, वाणिज्य के प्रभारी मोहम्मद फिरोज खान और कला के प्रभारी महजबीन नाज सिद्दीकी ने बच्चों को कॉलेज की नियमावली से अवगत कराते हुए समय सारणी से परिचित कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।