करीम सिटी कॉलेज (मानगो) में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

करीम सिटी कॉलेज (मानगो कैंपस) में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता कल 11 अक्टूबर को प्रारंभ होकर आज 12 अक्टूबर को समाप्त हुई। कल पूर्वाहन 11:00 बजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपने शुभ हाथों से दीप प्रज्वलित कर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस जैसे इंडोर गेमस तथा अन्य आउटडोर गेम्स का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में इन खेलों में अपनी रुचि दिखाई तथा अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। 

प्रतियोगिता की समाप्ति पर आज पुरस्कार वितरण सभा आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मानगो नगर निगम के आयुक्त श्री सुरेश यादव के शुभ हाथों से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण हैं। यह हमारे शारीरिक तथा मानसिक विकास का बेहतरीन माध्यम है। इससे बच्चों में नेतृत्व की क्षमता पैदा होती है। यही कारण है कि खेलकूद को शिक्षा का अंग बनाया गया है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपनी रुचि के अनुसार खेल कूद में जरूर भाग लें।  

प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने बच्चों को बधाई दी और कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों में स्नेह तथा मित्रता की भावना के साथ साथ अनुशासन  पैदा होता है। 

इस वर्ष की प्रतियोगिता में कैरम की विजेता दरख्शाँ परवीन को, शतरंज के विजेता यश कुमार को, टेबल टेनिस के विजेता इफ्फत उजमा तथा अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर करीम कॉलेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ मोहम्मद फिरोज इब्राहीमी तथा समाज सेवक मुख्तार अहमद खान के अलावा कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद थे। 

कार्यक्रम का संचालन फिरोज खान ने किया और इंटरमीडिएट के प्रभारी डॉ एस के अनवर अली ने तमाम शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से बधाइयां दीं।

Leave a Comment