करीम सिटी कॉलेज (मानगो कैंपस) में मनाया गया संविधान दिवस

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

करीम सिटी कॉलेज (मानगो कैम्पस) में आज बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया जिसमें प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज तथा डॉ एस के अनवर की मौजूदगी विशेष रही। मुख्य अतिथि के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग करीम सिटी कॉलेज के विभागाध्यक्ष डा अनवर शहाब कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर मुख्य अतिथि ने संविधान के अर्थ तथा उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान निर्माताओं की त्याग और दक्षता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि संविधान हम भारतवासियों को एक नागरिक शैली प्रदान करता है तथा हमें हमारे अधिकारों तथा कर्तव्यों का एहसास दिलाता है।

THE NEWS FRAME

प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि भारत विभिन्नताओं का देश है परंतु वह संविधान ही है जो सारी विभिन्नताओं को समेट कर एक राष्ट्र का निर्माण करता है।

उनके अलावा इंटरमीडिएट के प्रभारी एस के अनवर ने भी सभा को संबोधित किया और डॉ भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व से सभा को परिचित कराया। इस अवसर पर प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता, चित्र प्रतियोगिता जैसी कई तरह की प्रतियोगिताएं जो आयोजित की गई थीं उनके विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। मंच का संचालन इतिहास विभाग की शिक्षिका प्रिया सिंह ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में सरफराज टाटा तथा बलराम पोद्दार के अलावा अन्य शिक्षकों का योगदान रहा। अंत में सैयद महफूज आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Comment